कार

Published: Jun 18, 2021 03:10 PM IST

SUV AlcazarHyundai ने पेश की नई SUV Alcazar, जानें कीमत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली. हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी नयी एसयूवी अल्कजार पेश की। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 16.3 लाख से 19.99 लाख रुपये है। देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी एसयूवी बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का प्रयास कर रही है। कंपनी का अल्कजार मॉडल छह और सात सीटों के साथ उपलब्ध है। देश के एसयूवी बाजार में हुंदै पहले की अग्रणी कंपनी है। कंपनी के भारतीय बाजार में वेन्यू, क्रेटा, टूसों और कोना इलेक्ट्रिक जैसे एसयूवी मॉडल हैं।   

कंपनी ने कहा है कि उसने इस नए मॉडल के विकास पर करीब 650 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह मॉडल महिंद्रा एक्सयूवी500 और हाल में पेश टाटा सफारी तथा हेक्टर प्लस को टक्कर देगा। कंपनी का नई एसयूवी दो इंजन विकल्पों दो लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में उपलब्ध होगी। पेट्रोल ट्रिम्स की कीमत 16.3 लाख से 19.84 लाख रुपये है। डीजल संस्करण का दाम 16.53 लाख से 19.99 लाख रुपये है। भारत में एसयूवी बाजार में हुंदै की हिस्सेदारी लगातर बढ़ रही है। 2015 में यह 11.3 प्रतिशत थी जो 2020 में बढ़कर 25.5 प्रतिशत हो गई। 

हुंदै की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 42.5 प्रतिशत है। 2015 में यह सिर्फ नौ प्रतिशत थी, जो 2020 में बढ़कर 42.5 प्रतिशत हो गई। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं विकणन) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘अल्कजार के बाद कंपनी की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 50 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है।” (एजेंसी)