कार

Published: Apr 01, 2021 03:22 PM IST

Salesमार्च माह में बढ़ी हुंदै, टोयोटा किर्लोस्कर, एमजी मोटर की बिक्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने गुरुवार को कहा कि उसने मार्च में कुल 64,621 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने बताया कि पिछले साल इसी महीने में उसकी कुल बिक्री 32,279 इकाई थीं। पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री 52,600 इकाई रही। इस दौरान 12,021 इकाइयों का निर्यात किया गया। 

टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने बताया कि उसने मार्च में कुल 15,001 इकाइयां बेचीं, और उनसे 2013 के बाद से सबसे अधिक घरेलू बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने पिछले साल मार्च 2020 में 7,023 इकाइयां बेची थीं, जबकि इस साल फरवरी में उसकी कुल बिक्री 14,075 इकाई रही। 

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने बताया कि मार्च में उसकी खुदरा बिक्री 5,528 इकाई रही, जो उसकी अब तक सबसे अधिक मासिक बिक्री है। कंपनी ने पिछले साल मार्च में 1,518 इकाइयों की बिक्री की थी। (एजेंसी)