कार

Published: Apr 21, 2022 01:23 PM IST

Kia EV6 India Launch भारत में इस दिन होगी Kia EV6 की बुकिंग शुरू, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: @EvBazaar

नयी दिल्ली.  वाहन विनिर्माता किआ इंडिया (Kia India) की भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) क्षेत्र में कदम रखने की योजना है और इसी क्रम में वह इस वर्ष के अंत तक प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ‘ईवी6′ (Kia EV-6) बाजार में उतारेगी। अभी किआ इंडिया सेल्टॉस और सोनेट जैसे मॉडल की बिक्री करती है। उसके इलेक्ट्रिक मॉडल की बुकिंग 26 मई से शुरू होगी।

कंपनी ईवी6 की देश में अभी केवल 100 इकाइयों की ही बिक्री करेगी। किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, ‘‘हम भारत में नए स्तर का किआ अनुभव देंगे जिसकी शुरुआत ईवी6 के साथ की जाएगी।” उन्होंने बताया कि ईवी6 किआ की सबसे अत्याधुनिक गाड़ी है और 2022 में इसकी सीमित संख्या में बिक्री की जाएगी। पार्क ने कहा, ‘‘ईवी6 के लिए बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। इसे भारत में जल्द ही उतारा जाएगा।” 

ये है धांसू फीचर्स

अब हम किआ ईवी6 के लुक, फीचर्स और बैटरी रेंज के साथ ही बाकी सारी अहम जानकारियां बताते हैं :