कार

Published: Oct 15, 2020 03:18 PM IST

लॉन्चLand Rover Defender SUV हुई भारत में लॉन्च, ऐसे हैं फीचर्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: मशहूर ब्रिटिश चार पहिया प्रीमियम और लुग्ज़री स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन निर्माता कंपनी Land Rover ने भारत में अपनी Defender SUV को लॉन्च कर दिया है। इस दमदार एसयूवी की कीमत 73.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। डिफेंडर एक बेहतरीन ऑफ-रोड एसयूवी है जो जबरदस्त फीचर्स से लैस है। कंपनी के अनुसार डिफेंडर को 1.2 मिलियन किलोमीटर तक चलाया गया है साथ ही 45,000 इंडिविजुअल टेस्ट्स से भी गुजारा गया है।

अब तक Defender के दो वर्जन भारत में लॉन्च किए गए हैं, जिनमें पहला वैरी स्पोर्टी 90 (3 डोर) और दूसरा वर्सटाइल 110 (5 डोर) है। Defender 110 की डिलीवरी अब शुरू हो चुकी है, वहीं Defender 90 की डिलीवरी साल 2021 से शुरू की जाएगी।  

इंजन और पावर 
जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने डिफेंडर को 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है, जो 221 kW (300PS) की मैक्सिमम पावर और और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। नई डिफेंडर दो अलग-अलग बॉडी स्टाइल में उपलब्ध है। वहीं इस धाकड़ एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है।

इंटीरियर और एक्सटीरियर 
इस एसयूवी में सॉलिड शोल्डर लाइन, मिनिमम फ्रंट और रियर ओवरहैंग्स, अल्पाइन लाइट विंडो, राउंड हेडलाइट्स, साइड-हिंगेड रियर टेलगेट और एक्सटर्नल माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे बेहतरीन एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं।

डिफेंडर के इंटीरियर में ग्राहकों को Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड नेविगेशन प्रो के साथ 25.4 cm की टचस्क्रीन, 31.24 cm का है डेफिनीशन ड्राइवर डिस्प्ले, क्लियर साइट रियर मिरर, 3D सराउंडेड कैमेरा सिस्टम, मेरीडियन सराउंड साउंड सिस्टम (700 W) 14 स्पीकर सेटअप और एक ड्यूल चैनल सब-वूफर के साथ, हीटेड एंड कूल्ड सीट्स और प्रीमियम केबिन लाइटिंग जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।