कार

Published: Mar 31, 2021 01:25 PM IST

Maruti Suzukiमारुति सुजुकी ने वाहन ऋण के लिए कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी (Car Manufacturer Company) मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने बुधवार को कहा कि उसने कार खरीदारों को वाहन वित्त पोषण के अधिक विकल्प देने के लिए कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) के साथ साझेदारी की है। 

कंपनी ने कहा कि उसने निजी क्षेत्र के ऋणदाता के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत ग्राहक कर्नाटक बैंक की 858 शाखाओं पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

इसके तहत ग्राहक मारुति सुजुकी की सभी नई कारों की खरीद पर 85 प्रतिशत तक ऋण पा सकते हैं और इसे सात साल में चुकाया जा सकता है। (एजेंसी)