कार

Published: Nov 27, 2021 03:21 PM IST

Renault AIR4रेनॉल्ट ने पेश की उड़ने वाली खास कार, पढ़ें पूरी डिटेल्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
(Photo Credits-PrensaRENAULT)

नई दिल्ली: कार का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बताना चाहते हैं कि रेनॉल्ट कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल रेनॉल्ट 4L की 60वीं वर्षगांठ सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर कंपनी ने फ्यूचर मॉडल पेश कर दिया है। रेनॉल्ट ने इस कार को मोशन डिज़ाइन हब ‘द आर्सेनल’ (Renault AIR4) के साथ मिलकर निर्माण किया है। जिसे AIR4 नाम कंपनी ने दिया है। 

गौर हो कि रेनॉल्ट ने अपने तीन दशक के कार्यकाल में अधिकतर देशों में 4L मॉडल की जबरजस्त बिक्री की हुई है। कंपनी ने इस खास मौके को ध्यान में रखते हुए इसके कॉन्सेप्ट मॉडल के रुप में मार्केट में उतारा है। सबसे अहम बात यह है कि यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट मॉडल है। इसलिए आने वाले समय में हो सकता है रेनॉल्ट अपने फ्यूचर फ्लाइंग कारों को डिजाइन करने पर काम कर सकती है। 

वहीं रेनॉल्ट द्वारा बनाई गई यह कार काफी चर्चा में है। कंपनी ने डिज़ाइन हब TheArsenal के साथ मिलकर यह फ्लाइंग कार बनाई है। कंपनी की तरफ से 4L के हिसाब से बनाई गई AIR4 कार उड़ने की सक्षम रखती है। इसमें दो ब्लेड वाले चार रोटर्स लगे हुए हैं।

-इस कार में दो लोग कर सकते हैं यात्रा

बता दें कि AIR4 की बॉडी की बात की जाए तो उसे कार्बन-फाइबर से बनाया गया है। फ्लाइंग कर सिर्फ टू सीटर बनाई गई है। एक पायलट और एक सवारी आसानी से बैठ सकती है। इस कार में 22,000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का समावेश है। 

भारत में सस्ती कारों को काफी पसंद किया जाता है। साल 2020 में कंपनी ने BS6 वेरिएंट इसका लॉन्च किया था। फिर धीरे-धीरे इसे अपडेट किया गया। कंपनी की यह कार अधिकतम 700 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकती है।