कार

Published: Dec 29, 2020 02:01 PM IST

कारस्कोडा एक जनवरी से कार की कीमत 2.5 प्रतिशत बढ़ाने तैयारी में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: यूरोपीय कार विनिर्माता स्कोडा (Skoda) ने मंगलवार को कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी (Increase in Production Cost) के चलते उसकी कार की कीमतें (Price) एक जनवरी 2021 से 2.5 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। 

देश के कुछ वाहन विनिर्माता कच्चे माल और अन्य सामानों (Raw materials and Other Goods) के महंगा होने तथा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के कारण पहले ही एक जनवरी 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं।

स्कोडा ने एक बयान में कहा, ‘‘वैश्विक जिंस कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दरों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण हमारी उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है।” बयान में स्कोडा इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कंपनी इस बढ़ी हुई लागत को समायोजित कर रही थी, लेकिन अब वह एक जनवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमत 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रही है।” (एजेंसी)