कार

Published: Feb 06, 2022 03:49 PM IST

KIA Carensइंतजार हुआ खत्म: 15 फरबरी को भारत में दस्तक देगी Kia Carens, सफारी और अल्कज़ार से होगी कड़ी टक्कर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: किआ मोटर्स लिमिटेड (Kia Motors) ने किआ लवर्स के लिए एक खुशखबरी लाई है। किआ जल्द अपने उस कार को भारत में लॉन्च करने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं किआ की ऑल न्यू कार कैरेंस की। एमजी इंडिया लिमिटेड ने इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी Kia Carens को भारत में 15 फरबरी को पेश करेगी। 

किआ केरेंस भारत में मौजूद हुंडई अल्काजार और टाटा सफारी जैसी कार के साथ कम्पीट करेगी। कैरेंस को 25000 रूपये में बुक कर सकते हैं, जिसकी 15 फरवरी 2022 को अधिकारिक लॉन्च के बाद मार्च से डिलीवरी चालू होंगी। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों पॉवरट्रेन विकल्प मौजूद हैं, जिसमें 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन को पैक करेगी। ट्रांसमिशन के लिए छह-स्पीड मैनुअल, सात-स्पीड डीसीटी या छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा।

कैरेंस के फीचर हाइलाइट्स की बात की जाय तो इसमें एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, रूफ माउंटेड एयरकॉन वेंट्स, वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल फंक्शन शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स में कैरेंस टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, छह एयरबैग, एबीएस, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल और चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक से लैस है।