ऑटोमोबाइल

Published: Aug 11, 2020 02:30 PM IST

हुंडई- क्रेटा बिक्रीहुंडई क्रेटा ने बिक्री में किया 5 लाख का आंकड़ा पार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

 नयी दिल्ली.  हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसकी एसयूवी क्रेटा ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर पांच लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने कहा है कि उसकी क्रेटा इस साल लगातार तीन माह मई, जून और जुलाई में सबसे बेहतर बिक्री वाली एसयूवी रही है। हुंडई की क्रेटा का नया संस्करण इस साल मार्च में बाजार में उतारा गया। एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘क्रेटा वर्ष 2015 में जारी होने के बाद से ही भारतीय आटोमोबाइल उद्योग में सबसे लोकप्रिय मॉडल रहा है।”

गर्ग ने कहा कि क्रेटा के पांच लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लेने के साथ ही इस मॉडल ने एसयूवी उद्योग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एसयूवी श्रेणी में एक बार फिर उसने अपने नेतृत्व को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी हर श्रेणी में सबसे बेहतर उत्पादों को उतारकर अपने पोटफोलियों को लगातार मजबूत बना रही है। कंपनी के एसयूवी श्रेणी में चार अन्य उत्पाद हैं — नई क्रेटा, वेन्यू, टकसन और क्रोना इलेक्ट्रिक– अप्रैल से जुलाई के दौरान इनकी बिक्री 34,212 इकाइयों की रही है। हुंडई की नई क्रेटा को मार्च 2020 में बाजार में उतारने के बाद से अब तक 65,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं। इसमें भी डीजल वाहन की मांग लगातार ऊंची बनी हुई है। वर्तमान में यह 60 प्रतिशत पर है जो कि हुंडई की डीजल बीएस6 प्रौद्योगिकी की मजबूत मांग को दर्शाती है।