ऑटोमोबाइल

Published: May 18, 2021 06:24 PM IST

New Traffic Rulesअब चालान कटने पर भी नहीं भरने होंगे पैसे, जानें नए ट्रैफिक नियम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: वाहन चालकों के लिए यह खबर बेहद जरुरी और राहत से भरी है। अब चालान कट जाने पर भी आपको पैसे नहीं देने होंगे। यदि आप भी एक से दूसरी जगह जाने के लिए कार, मोटरसाइकिल या अन्य कोई वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो अब आप चालान कटने के बाद पैसे देने (Pay Money After Challan) की टेंशन से मुक्त हैं। नए नियम के अनुसार, अगर ट्रैफिक पुलिस आपका गलत तरीके से चालान काटती है तो इसका मतलब कतई नहीं कि आपको चालान भरना ही पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) का चालान कोर्ट का आदेश नहीं है। इसे कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।

जान लें कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, चार साल से ज्यादा उम्र का बच्चा तीसरी सवारी के तौर पर गिना जाएगा। ऐसे में अगर आप अपने टू व्हीलर पर बच्चे और पत्नी को एक साथ बैठाकर निकल रहे हैं और आपका बच्चा चार साल से अधिक है तो आपका चालान कट सकता है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194 A के तहत इस नियम का उल्लंघन करने पर आपका 1,000 रुपए का चालान कट सकता है।

वहीं, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 180 के अनुरूप, अगर आपको कार चलाते समय ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका जाता है और आपसे ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की जाती है और  आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपका 5,000 रुपए का चालान कट सकता है और इसके साथ 3 महीने तक की जेल भी हो सकती है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने हाल ही में इसकी जानकारी देते हुए इसे लेकर चेतावनी जारी की थी।

नए ट्रैफिक नियम

ट्रैफिक रूल्स की लिस्ट:

अपराध चालान (पहले)  चालान (अब)   
सामान्य (177) 100 रूपये 500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177 A) 100 रूपये 500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179) 500 रूपये 2000 रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180) 1000 रूपये 5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182) 500 रूपये 10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181) 500 रूपये 5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182 B)   5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183)    400 रूपये 1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184) 1000 रूपये 5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)
2000 रूपये 10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)
500 रूपये 5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194) 2000-10000 रूपये 2000-20000 रूपये 
सीट बेल्ट (194 B) 100 रूपये 1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A) 5000 रूपये 10000 रूपये
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193) कुछ नहीं 20000-100000 रूपये
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194 A)
कुछ नहीं 1000 रूपये
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग
100 रूपये 2000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट न पहनने पर
100 रूपये 1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194 E)
कुछ नहीं 10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196) 1000 रूपये 2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति   (206) कुछ नहीं 183,184,185,189,190,194c,194D 194E के तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210 B)
कुछ नहीं संबंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना