ऑटोमोबाइल

Published: Mar 10, 2021 07:08 PM IST

रिपोर्टफरवरी माह में 18 % बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री : सिआम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: भारत में यात्री वाहनों की बिक्री (Sale of Passenger Vehicles) साल भर पहले की तुलना में इस साल फरवरी में 17.92 प्रतिशत बढ़कर 2,81,380 इकाई हो गई। वाहन उद्योग के संगठन सिआम (SIAM) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पिछले साल फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 2,38,622 इकाई रही थी। 

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) (सिआम) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2020 की 12,94,787 इकाइयों की तुलना में डीलरों की दोपहिया वाहन बिक्री भी 10.2 प्रतिशत बढ़कर 14,26,865 इकाई हो गई। 

फरवरी माह में मोटरसाइकिल की बिक्री 11.47 प्रतिशत बढ़कर 9,10,323 इकाई हो गई, जो फरवरी 2020 में 8,16,679 इकाई थी। इसी तरह स्कूटरों की बिक्री साल भर पहले की 4,22,168 इकाइयों की तुलना में 10.9 प्रतिशत बढ़कर 4,64,744 इकाइयों पर पहुंच गई।हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल फरवरी की 41,300 इकाइयों की तुलना में 33.82 प्रतिशत घटकर 27,331 इकाई रह गई। 

बिक्री के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए सिआम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अप्रैल-फरवरी की अवधि के लिये यात्री वाहनों की कुल बिक्री अभी भी 2015-16 के स्तर से नीचे है। दोपहिया वाहनों के लिये यह 2014-15 के स्तर से नीचे है। 

उन्होंने कहा, ‘‘स्टील की बढ़ती कीमत, अर्धचालक की अनुपलब्धता और उच्च कंटेनर शुल्क सहित आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां, उद्योग के सुचारू कामकाज में बाधाएं हैं।” (एजेंसी)