ऑटोमोबाइल

Published: Dec 24, 2023 07:00 AM IST

Maruti Suzuki2023 में धड़ल्ले से बिकी Maruti Suzuki की ये कारें, कंपनी ने अब तक बेची 14 लाख से अधिक यूनिट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया लिमिटेड ने 2023 में सबसे ज्यादा कार बेचीं है। कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले में इस साल अब तक 14,13,741 वाहन बेचे। इनमें से 1,64,439 वाहन नवंबर में बेचे गए। जो पिछले साल नवंबर में बेची गई 1,59,044 इकाइयों से 3.4% की वृद्धि दर्ज की गई।

मारुति सुजुकी ने इस साल अप्रैल से नवंबर तक कुल बिक्री में 1,197,211 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 39,087 इकाइयों की अन्य ओईएम को बिक्री और 1,77,443 इकाइयों का निर्यात शामिल है। इस साल कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 11,39,072 इकाइयों से बढ़कर 12,36,298 इकाई हो गई, जबकि निर्यात 1,72,818 इकाइयों से बढ़कर 1,77,443 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल की 10,67,282 इकाइयों की तुलना में 10.12% की वृद्धि के साथ 11,75,312 इकाइयों की कुल यात्री वाहन (पीवी) बिक्री दर्ज की।

मिनी सेगमेंट की घटी बिक्री

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम रही है। लोगों का मिनी सेगमेंट गाड़ियों से इंट्रेस्ट कुछ होता दिख रहा है। मारुती सुजुकी ने पिछले साल मिनी सेगमेंट की 1,64,243 इकाई बेची की थी। हालांकि, कंपनी इस साल अब तक मात्र 97,077 इकाई बेच सकी है। इसके अलावा पीवी सेगमेंट में, इस साल बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की कुल बिक्री 2022 में 5,79,957 इकाइयों से 2.70% घटकर 5,64,270 इकाई रह गई।

सबसे ज्यादा बिकी यूटिलिटी व्हीकल्स

इस साल मारुती सुजुकी की मिनी सेगमेंट कारों के मुकाबले यूटिलिटी व्हीकल्स ज्यादा बिकी। ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 2,27,164 इकाइयों से 82.52% बढ़कर 4,14,631 इकाई हो गई।