ब्लॉग

Published: Feb 12, 2020 10:25 AM IST

ब्लॉगHappy Hug Day 2020: अपने पार्टनर को प्यार से लगाए गले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वेलेंटाइन डे  दो प्यार करने वालों का त्योहार माना जाता है। वेलेंटाइन डे पूरे सप्ताह सेलिब्रेट किया जाता है। इसमें यंगस्टर्स वेलेंटाइन वीक को अपने नए अंदाज के साथ मनाते है। इस पूरे सप्ताह में रोज डे, प्रॉमिस डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे, किस डे, चॉकलेट डे से शुरू होकर वैलेंटाइन्स डे पर खत्म होता है। वहीं वैलेंटाइन्स डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। माना जाता है कि ईसाई किंवदंतियों के संत वेलेंटाइन की पुण्यतिथि के रुप में यह दिन मनाया जाता है। बता दें  कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले वैलेंटाइन वीक का पहला दिन जोकि रोज़ डे  है दूसरा दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज़ डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे , 10 फरवरी को टेडी डे , 11 फरवरी को प्रॉमिस डे , 12 फरवरी को हग डे , 13 फरवरी को किस डे  और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे  होगा।

Hug Day 2020:7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। आज 12 फरवरी है यानी ‘हग डे’ है इस दिन प्रेमी अपनी प्रमिका को प्यार से गले लगाते हैं और अपने भावनाओं से रूबरू कराते हैं। प्यार एक ऐसा एहसास है जिसमें अपनापन बेहद जरूरी होता है। जिसमें आप हर वक्त अपने प्यार के एहसास के साथ होते हैं। जब आपका साथी आपकों प्यार से गले लगाता है तब आप उनके भावनाओं में बह जाना चाहते है।

तो आइए अपनों को दिजिए  Hug Day की प्यार भरे संदेशों और शुभकामनाएं 

हम को हमी से चुरा लो,

 दिल में कहीं तुम छुपा लो,

 हम अकेले ना हो जाए, 

दूर तुमसे ना हो जाए,

पास आओ गले से लगा लो। 

हैप्पी हग डे!

 मेरा दिल नहीं है बसमे,देखा है जब से तुमको,

 जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में, 

तेरा हाथ चाहता हूं,

 तेरा साथ चाहता हूं,

 बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।