बिज़नेस

Published: May 30, 2020 04:30 PM IST

एअर इंडिया पायलट संक्रमितपायलट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लौटा एअर इंडिया का विमान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: दिल्ली से मास्को जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को शनिवार को आधी दूरी से लौटना पड़ा जब विमानन कंपनी की ग्राउंड टीम को पता चला कि विमान का एक पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया, “ए 320 विमान में कोई यात्री मौजूद नहीं था। वंदे भारत अभियान के तहत फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए विमान मास्को जा रहा था। जैसे ही विमान उज्बेकिस्तान की वायु सीमा में पहुंचा, हमारी ग्राउंड टीम को पता चला कि एक पायलट में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।” अधिकारियों ने कहा, “विमान को तत्काल वापस बुला लिया गया। वह शनिवार को अपराह्न साढ़े बारह बजे के आसपास दिल्ली पहुंचा।” चालक दल के सदस्यों को पृथक-वास में रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार मास्को में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए दूसरा विमान भेजा जाएगा।(एजेंसी)