बिज़नेस

Published: Mar 21, 2024 09:46 AM IST

RBI Notificationरविवार 31 मार्च को भी खुले रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किए निर्देश, जानें वजह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
भारतीय बैंक- RBI गवर्नर शशिकांत दास (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है। 31 मार्च को रविवार है और यह चालू वित्त वर्ष (Financial Year) का अंतिम दिन है।

आरबीआई ने बयान में कहा, “भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।” इसमें कहा गया कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें।

(एजेंसी)