बिज़नेस

Published: Feb 23, 2022 11:23 AM IST

Tata Housingटाटा हाउसिंग का बड़ा एलान, मालदीव में करेगी 270 करोड़ रुपये का निवेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: टाटा समूह की रियल्टी फर्म टाटा हाउसिंग ने बुधवार को कहा कि वह मालदीव में दो लग्जरी आवासीय परियोजनाओं के विकास पर करीब 270 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह मालदीव के माले शहर में प्रस्तावित इन दोनों परियोजनाओं में 117 आवासीय इकाइयों का निर्माण करेगी। 

ये दोनों परियोजनाएं हवाई अड्डे के करीब विकसित की जाएंगी। इसके साथ ही टाटा हाउसिंग ने कहा कि मालदीव में एक और अंतरराष्ट्रीय परियोजना भी शुरू की गई है। टाटा हाउसिंग ने करीब एक दशक पहले मालदीव में अपना कामकाज शुरू किया था। इस दौरान वह मालदीव सरकार के साथ भागीदारी में एक सामाजिक आवासीय परियोजना पूरी कर चुकी है। 

टाटा हाउसिंग और टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय दत्त ने मालदीव में अपनी परियोजनाओं के दूसरे चरण की शुरुआत का ऐलान करते हुए कहा कि कंपनी निकट भविष्य में द्वीपों के विकास पर काम करेगी। (एजेंसी)