कॉरपोरेट जगत

Published: Jan 27, 2021 12:20 PM IST

कॉरपोरेट जगतअडाणी पोर्ट्स एंड सेज ने गुजरात सरकार के साथ एयर कार्गो परिसर के लिए किया समझौता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports) एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Special Economic Zone) ने बुधवार को बताया कि उसने गुजरात एयर कार्गो (Gujarat Air Cargo) परिसर और लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास की संभावनाएं तलाशने के लिए राज्य सरकार के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसनेगुजरात के साणंद के पास विरोचननगर में एक समर्पित एयर कार्गो परिसर और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास की संभावनाओं की तलाश के लिए राज्य सरकार के साथ एक एमओयू पर दस्तखत किए हैं।

कंपनी ने बताया कि हालांकि इसके लिए नियामक और कानूनी मंजूरियां ली जानी हैं। अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports) एंड सेज ने बताया, “हम मूल्यांकन के बाद इस मामलों में किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेंगे और तक इस बारे में घोषणा की जाएगी।”(एजेंसी)