कॉरपोरेट जगत

Published: Feb 25, 2021 02:23 PM IST

कॉरपोरेट जगतअशोक लेलैंड, हिंदुजा टेक में निशान की हिस्सेदारी 70.20 करोड़ रुपये में खरीदेगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: हिन्दुजा समूह (Hinduja Group) की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने हिन्दुजा टेक में 38 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिये निशान इंटरनेशनल होल्डिंग बीवी (Nishan International Holding BV) के साथ समझौता किया है। यह हिस्सेदारी 70.20 करोड़ रुपये में खरीदी जायेगी। अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने नवंबर 2014 में समूह की इकाई हिंदुजा टेक में 38 प्रतिशत हिस्सेदारी निशान इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी को बेची थी।

यह जापान के निशान समूह की निवेश इकाई है। तब इस हिस्सेदारी की राशि नहीं बताई गई थी। चेन्नई स्थित वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता हिन्दुजा समूह ने हालांकि हिस्सेदारी को निशाल होल्डिंग्स से वापस खरीदे जाने की वजह नहीं बताई है। निशान को तब हिस्सेदारी बेचने से पहले हिन्दुजा टेक लिमिटेड (Hinduja Tech Limited) अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की पूर्णस्वामितव वाली बिना सूचीबद्ध वाली इकाई थी।(एजेंसी)