कॉरपोरेट जगत

Published: Mar 30, 2020 11:26 PM IST

कॉरपोरेट जगतएयरटेल और बीएसएनएल का बड़ा निर्णय, ग्राहकों को देंगे फ्री बैलेंस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: देश में कोरोना वायरस  बढ़ते मामलों देखते हुए केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉक डाउन लगा दिया हैं. इसी  देखते हुए एयरटेल  बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों  बड़ा निर्णय लिया हैं.  जिसके अनुसार दोनों कंपनिया सभी को 10 रुपए टॉक टाइम देगा। 

एयरटेल आठ करोड़  देगा फ़ायदा 
एयरटेल ने स्कीम की घोषणा करते हुए कहा लॉक डाउन  दौरान लोगों को होने वाली असुविधा  देखते हुए हम अपने सभी ग्राहकों को दस रुपए का टॉक टाइम देंगे इसी साथ सिम की वैलिडिटी को भी 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया हैं. कंपनी के इस ऐलान के बाद आठ करोड़ ग्राहकों को फ़ायदा मिलेगा। 
 
कंपनी ने कहा, नंबर की वैलिडिटी बढ़ने के बाद ग्राहकों को इनकमिंग के लिए 17 अप्रैल तक कॉल आने की सुविधा रहेगी। वही सभी ग्राहकों के आकउंट 48 घंटो अंदर बैलेंस जमा कर दी.जाएगी।

बीएसएनएल भी देगी बैलेंस 
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड भी अपने ग्राहकों को बैलेंस देने निर्णय लिया हैं. कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा," लोगो को सुविधा देने  जिन ग्राहकों के बैलेंस जीरो हैं उन्हें हम 10 रुपए दिया जाएगा। इसी  लोगों के  इनकमिंग कॉल आने का पैक ख़तम हो गया उन्हें 20 अप्रैल तक रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा, उनके इसमें कॉल आने की सुविधा शुरू रहेगा।"