कॉरपोरेट जगत

Published: Jun 30, 2021 05:38 PM IST

Grocery CenterFlipkart ने कोयंबटूर में शुरू किया अपना पहला किराना केंद्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोयंबटूर. इ-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन किराना सामान की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बुधवार को कोयंबटूर में अपना पहला किराना केंद्र शुरू कर दिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस किराना केंद्र से दक्षिण भारत में उसकी आपूर्ति शृंखला भी मजबूती होगी और हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार समेत उद्यमिता के अवसर पैदा होंगे।   

फ्लिपकार्ट ने बताया कि 1.2 लाख वर्ग फुट में फैला यह किराना केंद्र स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए लगभग 1,200 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा। कंपनी ने बताया कि शुरुआत में किराने केंद्र के केवल एक हिस्से का उपयोग किया जाएगा जिसके लिए 500 से अधिक लोगों को काम पर रखा जाएगा। 

साथ ही यह केंद्र लगभग 90 प्रतिशत महिलाओं द्वारा संचालित होगा। फ्लिपकार्ट का तमिलनाडु में चेन्नई के बाद यह दूसरा और दक्षिण भारत में नौवां किराना केंद्र हैं। (एजेंसी)