कॉरपोरेट जगत

Published: Oct 13, 2020 12:48 PM IST

कॉरपोरेट जगतगोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु में 15 एकड़ जमीन खरीदी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली.  गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने आवासीय परियोजना (Residential Project) के विकास के लिए बेंगलुरु (Bangluru) में 15 एकड़ जमीन का टुकड़ा खरीदा है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने बेंगलुरु के सरजापुर में 15 एकड़ जमीन खरीदने के लिए सौदा किया है।

गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने यह जानकारी भी नहीं दी है कि उसने यह जमीन किससे खरीदी हैं। कंपनी ने कहा कि 15 एकड़ में फैली इस परियोजना के तहत करीब 16 लाख वर्ग फुट बिक्रीयोग्य क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसमें विभिन्न आकार के आवासीय अपार्टमेंट होंगे। गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैंन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘बेंगलुरु हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण बाजार है। यह हमारी देश के प्रमुख रीयल एस्टेट बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की रणनीति के अनुकूल है।”