कॉरपोरेट जगत

Published: Jan 15, 2021 02:12 PM IST

कॉरपोरेट जगतगूगल ने पूरा किया फिटबिट का 2.1 अरब डॉलर का अधिग्रहण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सन रमन. इंटरनेट व प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल (Google) ने फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी फिटबिट (Fitbit) का 2.1 अरब डॉलर का अधिग्रहण बृहस्पतिवार को पूरा कर लिया। गूगल ने 14 महीने पहले इस सौदे की घोषणा की थी। गूगल (Google) को इस सौदे से और मजबूत होने में मदद मिलेगी। हालांकि यह सौदा ऐसे समय पूरा हुआ है जब अमेरिका के प्रतिस्पर्धारोधी नियामक गूगल के पर कतरने के उपायों पर काम कर रहे हैं। गूगल (Google)  अधिकांश आय विज्ञापनों के जरिये कमाती है।

कंपनी अपने अरबों उपयोक्ताओं (यूजरों) की दिलचस्पी व उनकी स्थिति आदि जैसी जानकारियों का इस्तेमाल कर विज्ञापन बेचती है। निजता व गोपनीयता का संरक्षण करने वाले नियामकों को भय है कि गूगल लोगों के जीवन में और गहरे तक घुसपैठ करने के लिये फिटबिट का इस्तेमाल कर सकती है।

हालांकि गूगल (Google) ने दावा किया है कि वह फिटबिट (Fitbit) के 2.9 करोड़ उपयोक्ताओं के फिटनेस संबंधी डेटा का इस्तेमाल विज्ञापन बेचने में नहीं करेगी। गूगल (Google) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपकरण एवं सेवाएं) रिक ओस्टरलो ने बृहस्पतिवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘यह सौदा डेटा के लिये नहीं बल्कि डिवाइस के लिये है। हम इस बात पर शुरुआत से ही स्पष्ट रहे हैं कि हम फिटबिट के यूजरों की निजता का बचाव करेंगे।”(एजेंसी)