कॉरपोरेट जगत

Published: Oct 02, 2021 12:11 AM IST

Housing LoanHSBC बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दरों को घटाकर किया 6.45 प्रतिशत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई:  निजी क्षेत्र के एचएसबीसी बैंक  (HSBC Bank) ने शुक्रवार को आवास ऋण पर अपनी ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत घटाकर 6.45 प्रतिशत कर दिया। यह पेशकश दूसरे बैंक आवास ऋण के हस्तांतरण के लिए है। यह बैंक उद्योग में सबसे कम ब्याज दरों में से एक है। 

वही नए ऋण के लिए एचएसबीसी बैंक 6.70 प्रतिशत की दर से आवास ऋण की पेशकश कर रहा है। यह दर सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जा रही पेशकश के बराबर है। 

यस बैंक ने भी आवास ऋण पर अपनी दरों को घटाकर इसी स्तर पर कर दिया है। पिछले महीने कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण पर अपनी ब्याज दरों में कटौती करते हुए इसे 6.50 प्रतिशत से शुरू करने की घोषणा की थी। (एजेंसी)