कॉरपोरेट जगत

Published: Oct 15, 2020 01:16 PM IST

रिलायंस KKRमुकेश अंबानी को KKR से 5,550 करोड़ रुपये मिले, KKR को 1.28 फीसदी शेयर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली.  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गुरुवार को कहा कि उसे वैश्विक निवेश फर्म KKR से उसकी खुदरा शाखा में निवेश के लिए 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं। इससे पहले RIL ने 23 सितंबर को घोषणा की थी कि KKR उसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 1.28 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को एलिसियम एशिया होल्डिंग्स (केकेआर की एक इकाई) से 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं और इसके बदले केकेआर को 81,348,479 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं। केकेआर का रिलायंस इंडस्ट्रीज की किसी सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है। इससे पहले उसने इसी साल जियो प्लेटफार्म में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इससे पहले आरआईएल ने बताया था कि इस निवेश के तहत रिलायंस रिटेल का मूल्य 4.21 लाख करोड़ रुपये आंका गया है। आरआरवीएल की सहायक इकाई रिलायंस रिटेल भारत के सबसे बड़े और तेजी से बढ़े खुदरा कारोबार का संचालन करती है और देश भर में इसके लगभग 12,000 स्टोर में 64 करोड़ लोग जाते हैं।