कॉरपोरेट जगत

Published: Mar 23, 2023 03:39 PM IST

Rahul Roy Chowdhuryभारतीय मूल के राहुल रॉय चौधरी बनेंगे ग्रामरली के नए CEO, 1 मई से संभालेंगे कुर्सी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social Media

नई दिल्ली. विदेश से मिली बड़ी खबर के अनुसार भारतीय मूल के राहुल रॉय चौधरी (Rahul Roychowdhury) को अब ग्रामरली (Grammarl)का नया CEO बनाया गया है। मिली जानकारी एक अनुसार वे आगामी 1 मई 2023 से कंपनी का बागडोर संभालेंगे।

जानकारी दें कि, ‘ग्रामरली’ सैन फ्रांसिस्को बेस्ड कंपनी है, जो इंग्लिश राइटिंग असिस्टेंस सर्विस उपलब्ध कराती है। वहीं इस कंपनी में राहुल फिलहाल, ग्लोबल हेड ऑफ प्रोडक्ट का पद संभाल रहे हैं।

ख़बरों के अनुसार, विलक्षण प्रतिभा के धनी राहुल रॉय चौधरी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कोलंबिया यूनिवर्सिटी और हैमिल्टन कॉलेज जैसे बड़े संस्थानों के छात्र भी रह चुके हैं। वहीं उन्होंने ग्रामरली को बीते मार्च 2021 को जॉइन किया था। ग्रामरली में शामिल होने से पहले वह गूगल और अमेजन जैसे बड़ी कंपनियों में भी राहुल कई अहम पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं।