कॉरपोरेट जगत

Published: Jul 13, 2022 09:38 AM IST

Elon Musk Twitter Dealट्विटर ने 44 बिलियन डॉलर की डील रद्द करने वाले एलन मस्क पर किया केस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली. व्यवसाय जगत से आ आरही बड़ी खबर के अनुसार, अब सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) ने बीते मंगलवार को टेस्ला (Tesla) संस्थापक एलन मस्क (Elan Musk) के खिलाफ 44 बिलियन डॉलर की डील रद्द करने पर एक बड़ा मुकदमा दायर किया है। अमेरिकी लॉ फर्म वॉचेल, लिप्टन, रोसन और कॉट्ज एल। एल। पी (LLP), ट्विटर की तरफ से यह केस लड़ने वाली है, ऐसा सूत्रों के माध्यम से पता चला है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील को रद्द करने का फैसला लिया था। इस बाबत एलन मस्क का कहना था कि सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटर ने नकली और स्पैम अकाउंट्स की जानकारी, मांगने पर भी उनके या उनके लोगों के साथ शेयर नहीं की।

पता हो कि टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elan Musk) द्वारा 44 बिलियन की डील रद्द करने के बाद ट्विटर (Twitter) के शेयर में 11। 3% की गिरावट देखने को मिली थी। हालाँकि वहीं, एलन मस्क ने जब ट्विटर खरीदने की घोषणा की थी उस समय से अब तक उनके स्वामित्व वाली ऑटोमोटिव कंपनी टेस्ला के शेयरों में भी 27% की गिरावट हुई है, जो उस अवधि में एसएंडपी 500 में कुल 10% की गिरावट से ज्यादा बड़ा है।