कॉरपोरेट जगत

Published: Oct 12, 2020 12:14 PM IST

कॉरपोरेट जगतयूटीआई एएमएसी के शेयर निर्गम मूल्य पर 11 प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ सूचीबद्ध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 554 रुपये पर करीब 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई में कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर करीब 11.50 प्रतिशत के नुकसान से 490.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 9.74 प्रतिशत के नुकसान से 500 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,605.62 करोड़ रुपये था।

कंपनी के 2,160 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.31 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 552 से 554 रुपये प्रति शेयर था। निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और एचडीएफसी एएमएसी के बाद यह शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाली तीसरी संपत्ति प्रबंधन कंपनी है। (एजेंसी)