कॉरपोरेट जगत

Published: Jan 14, 2021 03:31 PM IST

कॉरपोरेट जगतथोक मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 1.22 प्रतिशत पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index) आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर, 2020 में घटकर 1.22 प्रतिशत पर आ गई है। खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से थोक मुद्रास्फीति (Wholesale Inflation) घटी है। बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। नवंबर, 2020 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मद्रास्फीति 1.55 प्रतिशत पर थी।

दिसंबर, 2019 में यह 2.76 प्रतिशत पर थी। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (Industry and Internal Trade Promotion) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर नवंबर, 2020 में 4.27 प्रतिशत पर थी, जो दिसंबर में घटकर 0.92 प्रतिशत रह गई। उल्लेखनीय है कि दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति भी घटकर 4.59 प्रतिशत पर आ गई है। मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से खुदरा मुद्रास्फीति नीचे आई है।(एजेंसी)