बिज़नेस

Published: Aug 02, 2020 09:31 AM IST

Delhi Police Bhartiदिल्ली पुलिस में 5846 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (कार्यकारी) की भर्ती का नोटिस जारी किया है। महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा 5,846 रिक्तियों पदों पर भर्ती कीजाएगी। ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरू है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर, 2020 तक की है।  पुरुष कांस्टेबल के लिए 3,433 सीटें हैं जिसमें से पुरुष कांस्टेबल के लिए 226 रिक्तियां (ESM अदर्स), पुरुष कांस्टेबल के लिए 243 रिक्तियां (ESM कमांडो) और महिला कांस्टेबल के लिए 1,944 रिक्तियां हैं।  

उम्मीदवारों के लिए जरुरी पत्रता 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के पास फिजिक्ल और माप परीक्षण (PE & MT) होगी। LMV (मोटर साइकिल या कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आयु सीमा 18 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 1 जुलाई, 2020 तक 25 वर्ष की होनी चाहिए।

उम्मीदवारों के लिए भर्ती सूचना 

योग्य उम्मीदवार SSC की वेबसाइट c. ssc.nic.in ‘के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क 100 रूपये। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने में छूट दी गई है।  

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों द्वारा 9 सितंबर तक किया जा सकता है। एसबीआई के चालान के माध्यम से आप कैश का भुगतान करके इच्छुक उम्मीदवारों के लिए, चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर है और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2020 है। 

परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मापन परीक्षा (पीई एंड एमटी) शामिल होगी, इसके बाद मेडिकल परीक्षा ली जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर, 2020 के बीच में आयोजित की जाएगी।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न होंगे। जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से 50 प्रश्न, रीजनिंग से 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 15 प्रश्न और कंप्यूटर फंडामेंटल, एमएस एक्सेल, एमएस वर्ड, कम्युनिकेशन, इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर आदि से 10 प्रश्न शामिल होंगे।