इकॉनमी

Published: May 19, 2023 07:45 PM IST

Rs 2000देश में नहीं दिखेंगे 2000 के नोट! RBI ने वापस लेने का लिया फैसला; इस तारीख तक कर सकेंगे जमा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली. देश में अब 2000 रूपये के नोट नहीं दिखेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रूपये के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। हालांकि, बाजार में मौजूद दो हजार के नोट वैध रहेंगे। RBI ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी।

2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। जिसके बाद नए पैटर्न में 500 और 2000 का नया नोट जारी किया गया था।

उल्लेखनीय है कि RBI ने 2019 से ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है। वहीं, अब RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोटों को बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार 20 हजार रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा, “2000 रुपये का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। आरबीआई को उम्मीद है कि बैंकों के साथ नोट बदलने के लिए लोगों के लिए 4 महीने का समय पर्याप्त है। चलन में चल रहे 2000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर की निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आ जाएंगे। यह आरबीआई की नियमित कवायद है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।”