इकॉनमी

Published: Jul 12, 2023 08:14 AM IST

GST Council Meetआम लोगों को बड़ी राहत! कैंसर की दवा से लेकर सिनेमा हॉल के पॉपकॉर्न तक ये सब हुआ सस्ता, यहां देखें कितना लगेगा टैक्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली. बीते मंगलवार, GST काउंसिल (GST Council Meet) की 50वीं मीटिंग हुई। वहीं GST की इस ऐतिहासिक मीटिंग में कुछ ऐसे फैसले हुए जो आम लोगों को काफी राहत दे गए। जी हां, वो थे कैंसर जैसी बीमारी की दवा पर GST को पूरी तरह से मुक्त कर देना। साथ ही सिनेमा प्रेमियों को भी सरकार ने राहत देते हुए सिनेमा हॉल में खाने-पीने के सामान पर GST को कम कर दिया गया है। आइए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

क्या है नई GST दरें 

इसके अलावा GST काउंसिल की बैठक में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर GST का शेयर कंज्यूमर स्टेट को भी देने पर आम सहमति न्बानी है। सबसे ख़ास रहा है सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी में कटौती का फैसला।  इसके पहले विपक्षी दलों के शासन वाले विभिन्न राज्यों ने GST काउंसिल की 50वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष केंद्र के उस फैसले पर चिंता जताई, जिसमें ईडी को जीएसटी नेटवर्क (GSTN) से सूचना साझा करने की अनुमति भी अब दी गई है।