इकॉनमी

Published: Feb 01, 2022 01:37 PM IST

Union Budget 2022बजट 2022 : जल्द ही देश के सभी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस, 'बैंकिंग सिस्टम' से होंगे 'कनेक्ट'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने कहा कि भारत (India) में सभी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस (Post Office) को मूल बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जाएगा। इससे लोग अपने खातों का ऑनलाइन संचालन कर सकेंगे और पोस्ट ऑफिस खातों तथा अन्य बैंकों में पैसे का लेनदेन bhi कर सकेंगे।

सीतारमण ने कहा, ‘‘2022 में, देश के पूरे 100 फीसदी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस बुनियादी बैंकिंग प्रणाली से जुड़ जाएंगे और इससे वित्तीय समावेश तथा नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एटीएम के जरिए खातों का संचालन संभव हो जाएगा तथा पोस्ट ऑफिस खातों और बैंक खातों के बीच कोष का आदान-प्रदान हो सकेगा।”

उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण इलाकों में विशेषकर किसानों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह लाभदायक होगा। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए बचत खाता सेवाएं और भुगतान संबंधी बैंक सेवाएं प्रदान करते हैं।