इकॉनमी

Published: Dec 06, 2022 12:58 PM IST

India GDP Increaseआ रहे अच्छे दिन! वर्ल्ड बैंक ने बढ़ाया भारत का GDP अनुमान, 6.5% से बढ़ाकर किया 6.9%

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली. वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने आज यानी मंगलवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि, भारत (India) की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष (2022-2023) में 6.9% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि इससे पहले उसने भारत की अर्थव्यवस्था के 6.5% की दर से बढ़ने का अनुमान भी जताया था। 

वहीं GDP का ये अनुमान दरअसल हाई कमोडिटी प्राइस और मॉनेटरी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस साल एवरेज रिटेल इन्फ्लेशन 7.1% ही रह सकती है।

इसके साथ ही आज विश्व बैंक ने जारी भारत से संबंधित अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि, अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन के घटनाक्रमों का असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, विश्व बैंक ने भरोसा जताया है कि सरकार चालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को जल्द ही हासिल कर लेगी।