इकॉनमी

Published: Aug 26, 2020 01:52 PM IST

नीति रैंकिंगनीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक में गुजरात शीर्ष पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक आयोग के ‘निर्यात तत्परता सूचकांक 2020′ में गुजरात शीर्ष पर है, जबकि महाराष्ट्र का दूसरा और तमिलनाडु का तीसरा स्थान है।

इस रिपोर्ट के लोकार्पण के मौके पर नीति आयोग के अध्यक्ष अमिताभ कांत ने कहा कि दीर्घावधि में आर्थिक विकास के लिए निर्यात में तेज वृद्धि बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र किसी देश को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में महत्वपूर्ण योगदान करने और एकीकृत उत्पादन नेटवर्क का लाभ उठाने में समक्ष बनाता है।