इकॉनमी

Published: Mar 11, 2023 05:10 PM IST

ATM Safetyएटीएम से पैसे निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

दिल्ली: आज के दौर में ज्यादातर लोग अपने बैंक खातों (Bank Account) से पैसे निकालने के लिए एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करते हैं। एटीएम के जरिए लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सेकेंडों में आसानी से पैसा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन एटीएम का इस्तेमाल करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि, आजकल अपराधी एटीएम से जुड़े फ्रॉड भी कर रहे हैं। अपराधी इसके लिए स्किमिंग का भी इस्तेमाल करते हैं। आइए जानें कि यह स्किमिंग क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

स्किमिंग के जरिए चुरा ली जाती है जानकारी 

स्किमिंग में एटीएम कार्ड पर मैग्नेटिक स्ट्रिप (Magnetic Strip) के जरिए जानकारी चुरा ली जाती है। अपराधी कार्ड के पीछे लगी  मैग्नेटिक स्ट्रिप को पढ़कर क्रेडिट (Credit) या डेबिट (Debit) या एटीएम कार्ड (ATM Card) से जानकारी प्राप्त करते हैं। ऐसा करने के लिए, वे एटीएम या मर्चेंट पेमेंट टर्मिनल (Merchant Payment Terminal) में एक छोटा उपकरण (Device) संलग्न करते हैं। यह डिवाइस कार्ड के विवरण को स्कैन (Scan) करता है और उन्हें स्टोर (Store) करता है। इसके अलावा पिन (Pin) को पकड़ने के लिए एक छोटे कैमरे (Camara) का भी इस्तेमाल किया जाता है। स्किमिंग एटीएम, रेस्तरां, दुकानों या अन्य जगहों पर भी होती है।

इन बातों को याद रखें