इकॉनमी

Published: Feb 21, 2021 12:58 PM IST

पूंजीकरण10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में आठ का बाजार पूंजीकरण 1.23 लाख करोड़ रुपये घटा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के चलते देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में आठ का बाजार पूंजीकरण (Capitilization) पिछले सप्ताह 1.23 लाख करोड़ रुपये घटा गया। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट आई। शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बढ़त दर्ज की।

सबसे अधिक गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में हुई और इसका बाजार मूल्यांकन 44,672.14 करोड़ रुपये घटकर 11,52,770.11 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,964.99 करोड़ रुपये घटकर 8,47,754.65 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 16,146.38 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 14,273.56 करोड़ रुपये की कमी आई। एचडीएफसी का मूल्यांकन 9,408.05 करोड़ रुपये घटकर 4,92,908.61 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इंफोसिस के मूल्यांकन में 7,735.21 करोड़ रुपये की कमी हुई।