इकॉनमी

Published: Jul 01, 2022 11:21 AM IST

Petrol-Dieselमोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के एक्सपोर्ट पर बढाया टैक्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नयी दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goverment) ने पेट्रोल (Petrol) और एटीएफ के निर्यात पर छह रुपये प्रति लीटर की दर से कर लगाया है और डीजल (Diesel) के निर्यात पर 13 रुपये प्रति लीटर का कर लगाया गया है।

एक अलग सरकारी अधिसूचना में कहा गया कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की ऊंची कीमतों से उत्पादकों को होने वाले अप्रत्याशित लाभ के एवज में घरेलू रूप से उत्पादित कच्चे तेल पर 23,230 रुपये प्रति टन का अतिरिक्त कर लगाया है।

निर्यात पर कर तेल रिफायनरी विशेषकर निजी क्षेत्र के लिए है जिन्हें यूरोप और अमेरिका जैसे बाजारों में ईंधन का निर्यात करने पर खासा लाभ मिलता है। वहीं घरेलू स्तर पर कच्चे तेल का उत्पादन करने पर लगाया गया कर स्थानीय उत्पादकों के लिए है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से अप्रत्याशित लाभ मिल रहा है।