इकॉनमी

Published: Feb 20, 2024 06:56 PM IST

New uniform policyनई यूनिफॉर्म पॉलिसी छोटे उद्योगों के लिए घातक, व्यापारियों का कड़ा विरोध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

New uniform policy: महाराष्ट्र सरकार की नई यूनिफॉर्म पॉलिसी का विरोध शुरू हो गया है। महाराष्ट्र कपड़ा व्यापारी संघ ने सरकार से इस योजना को लागू करने से पहले सभी हितधारकों को विश्वास में लेने का आग्रह किया है। संगठन ने अपने पत्र में कहा है कि कपड़ा उत्पादक, एमएसएमई और औद्योगिक इकाइयां अनिश्चितता और अशांति का सामना कर रही हैं क्योंकि राज्य सरकार ने आगामी शैक्षणिक वर्ष से केंद्रीकृत तरीके से स्कूल यूनिफॉर्म की आपूर्ति करने की घोषणा की है। इस फैसले से सैकड़ों विनिर्माण इकाइयां बंदी के कगार पर पहुंच सकती हैं। जिससे महिलाओं सहित 50,000 से अधिक कुशल श्रमिक बेरोजगार हो सकते हैं। केंद्रीकृत तंत्र के माध्यम से स्कूल वर्दी की आपूर्ति शुरू करने के लिए शुरू की गई बोली प्रक्रिया त्रुटियों से भरी है। 

अव्यवहारिक नीति, कपड़े की होगी बर्बादी
महाराष्ट्र कपड़ा व्यापारी संघ (एमकेवीएस) के सदस्य ललित कुमार वैद ने कहा कि स्कूल यूनिफॉर्म की आपूर्ति के लिए जो बोलियां आमंत्रित की गई हैं, वे त्रुटियों से भरी हैं। इसमें छात्र के मानक के अनुसार कपड़े के टुकड़े प्रदान करने का प्रावधान है, इस तथ्य पर विचार किए बिना कि यूनिफॉर्म का एक आकार सभी छात्रों को एक ही कक्षा में फिट नहीं कर सकता है। इससे कपड़े की बर्बादी होगी। जिससे जनता के पैसे का नुकसान होगा। चूंकि बोलियां देश भर से आमंत्रित की गई हैं, इसलिए अगर बोली राज्य के बाहर किसी आपूर्तिकर्ता को दी जाती है तो महाराष्ट्र अपना व्यवसाय खो सकता है। 

एमएसएमई के लिए भागीदारी कठिन
संगठन का कहना है कि बोलियां केंद्रीय रूप से आमंत्रित की गई हैं, इसलिए इसे किसी बड़ी कंपनी को दिए जाने की आशंका है। इसके कारण यूनिफॉर्म के निर्माण में लगी मौजूदा औद्योगिक इकाइयों के हितों को नुकसान पहुंचेगा। बोली के नियम और शर्तें इतने अव्यवहारिक हैं कि सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों के लिए इसमें भागीदारी असंभव है।  राज्य ने दावा किया है कि यूनिफॉर्म का निर्माण महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को दिया जाएगा।