इकॉनमी

Published: Mar 05, 2024 12:45 PM IST

Punjab Budget 2024पंजाब की 'मान' सरकार ने किया 2024-25 के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्य रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है।

चीमा ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप (आम आदमी पार्टी) सरकार ने दो वर्षों में 40,000 से अधिक नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल वार्षिक परिव्यय में 13,784 करोड़ रुपये कृषि क्षेत्र के लिए और 16,987 करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र के लिए रखे गए हैं।(एजेंसी)