इकॉनमी

Published: Feb 08, 2024 12:03 PM IST

RBI MPC Meetसस्‍ते लोन की 'टूटी' उम्मीदें, RBI ने फिर नहीं घटाया रेपो रेट, जानें 'मॉनिटरी पॉलिसी' की खास बातें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
सस्‍ते लोन की उम्‍मीदों पर फिरा पानी

नई दिल्ली/मुंबई: जहां एक तरफ आज RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने साल 2024 की पहली मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए इसमें रेपो रेट में कोई भी बदलाव की गुंजाईश नहीं रखी है। वहीं आज RBI ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसलों के तहत रेपो रेट भी नहीं घटाया है, इस तरह रेपो रेट 6.50% पर ही काबिज  है। वहीं मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी यानी एमएसएफ और बैंक रेट 6.75% पर बरकरार रखा गया है। फिलहाल आपके लोन की EMI में भी राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।

आज RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा घोषित साल 2024 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार रहीं

जानकारी दें कि, इससे पहले RBI की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति 8 दिसंबर 2023 को जारी हुई थी। इसमें भी केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि, सेंट्रल बैंक ने ‘स्टेटस को’ यानी ‘यथास्थिति’ बरकरार रखी है और रेपो रेट को 6.5% पर यथावत रखा गया था।