इकॉनमी

Published: May 21, 2023 03:02 PM IST

Exchange Limit 2000 NotesSBI बिना किसी पर्ची की एक बार में बदलेगी 2000 के 10 नोट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social Media

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक यानी की RBI ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद से ही लोगों में इस नोट को लेकर भ्रम फैला हुआ है। ऐसे में जहां कोई इसे नोटबंदी बता रहा है तो कोई नोट पूरी तरह बाहर होने की बात कह रहा है। लेकिन, अब RBI ने स्पष्ट किया है कि 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोट पूरी तरह से मान्य हैं और बाजार में इनका लेनदेन जारी रहेगा। कोई भी 2000 रुपये के नोट से लेनदेन को मना नहीं कर सकता है।

इसके साथ ही अब SBI ने भी यह स्पष्ट किया है कि एक समय में 20,000 रुपये की सीमा तक के 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों के विनिमय की सुविधा बिना किसी पर्ची की मांग के दी जाएगी।

जानकारी दें कि इअके पहले RBI के 19 मई के सर्कुलर में कहा था कि 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के करेंसी नोटों को अब चलन से वापस ले लिया जाएगा। यह नोट 30 सितंबर 2023 तक वैध रहेंगे। जिन लोगों के पास 2,000 रुपये के नोट हैं वह अपने बैंक या नजदीकी बैंक में उन्हें जमा कर सकते हैं या बदलकर दूसरे मूल्यवर्ग के नोट ले सकते हैं। बैंकों में नोट बदलने की यह सुविधा आगामी 23 मई से शुरू होगी।

वहीं इस बाबत समाचार एजेंसी ANI की मानें तो RBI ने कहा है कि, 2000 रुपये का नोट आगामी 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। दरअसल RBI को उम्मीद है कि लोगों के लिए बैंकों के साथ नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय पर्याप्त है। बाजार में चल रहे 2000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर की निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आ जाएंगे।