इकॉनमी

Published: Dec 11, 2020 06:37 PM IST

अर्थव्यवस्थाकोरोना संकट के बीच थोड़ी राहत, अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन बढ़कर हुआ 3.6 प्रतिशत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: कोरोना संकट (Corona Virus) के कारण अर्थव्यवस्था (Economy) में आई मंदी (The recession) के बीच थोड़ी राहत भरी खबर आई है। शुक्रवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics & Programme Implementation) द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Production) 0.5 से बढ़कर 3.6 हो गया है। 

आईआईपी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य माह के दौरान विनिर्माण और बिजली उत्पादन क्षेत्र में क्रमश: 3.5 प्रतिशत और 11.2 प्रतिशत वृद्धि हुई। अक्टूबर के दौरान खनन क्षेत्र में 1.5 प्रतिशत की गिरावट रही। पिछले वर्ष अक्टूबर में आईआईपी में 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी।