इकॉनमी

Published: May 06, 2021 08:38 PM IST

Rupee Risesअमेरिकी मुद्रा कमजोर, रुपया में 13 पैसे की तेजी, 73.78 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: अमेरिकी मुद्रा (American Currency) के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार (Domestic Share Market) में तेजी आने के समर्थन से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Foreign Currency Exchange Market) में बृहस्पतिवार को रुपया 13 पैसे की तेजी के साथ 73.78 रुपये (Rupee) (अनंतिम) प्रति डॉलर (Dollar) पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा 73.87 पर खुली, तथा इसने दिन के कारोबार में 73.77 रुपये के उच्च स्तर और 74 रुपये के निम्न स्तर को छुआ। कारोबार की समाप्ति पर रुपया 13 पैसे की तेजी दर्शाता 73.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बुधवार को यह 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत घटकर 91.03 रह गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी ने रुपये की गिरावट पर अंकुश लगा दिया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 272.21 अंक की तेजी के साथ 48,949.76 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 1,110.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत घटकर 68.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (एजेंसी)