बिज़नेस

Published: Mar 26, 2021 06:59 PM IST

Gold Priceसोना 147 रुपये हुआ सस्ता, चांदी में 1,036 रुपये का उछाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में नरमी और डालर के मुकाबले रुपये के मूल्य में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोना 147 रुपये की हानि के साथ 44,081 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत चांदी का भाव 1,036 रुपये के उछाल के साथ 64,276 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बृहस्पतिवार को चांदी 63,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

शुक्रवार को आरंभिक कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 72.48 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,726 डॉलर प्रति औंस पर था और चांदी 25.14 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, “डॉलर के मजबूत होने से सोने में बिकवाली देखी गई।”