बिज़नेस

Published: Apr 08, 2021 05:34 PM IST

Gold Rateसोने में 182 रुपये और चांदी में 725 रुपये की तेजी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 182 रुपये मजबूत होकर 45,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,793 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अनुरूप लिवाली बढ़ने के कारण चांदी का भाव भी 725 रुपये की तेजी के साथ 66,175 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, “न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में तेजी आने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 182 रुपये की तेजी आई।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,744 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.30 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।