बिज़नेस

Published: Mar 06, 2021 10:57 PM IST

Cryptocurrencyसरकार क्रिप्टो करेंसी पर विचार करने के लिये तैयार: ठाकुर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शनिवार को कहा कि सरकार प्रशासन में सुधार के लिये क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) सहित नयी तकनीकों (New Technologies) पर विचार करने को तैयार है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने उद्यमियों के संगठन ईओ पंजाब के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद प्रशासन के विभिन्न पहलुओं में प्रौद्योगिकी को अपनाने के मजबूत समर्थक हैं।

उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि हम नवाचार और नयी तकनीक का स्वागत करते हैं। ब्लॉकचेन एक नयी उभरती हुई तकनीक है। क्रिप्टोकरेंसी वर्चुअल करेंसी का एक रूप है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमें हमेशा खुले दिमाग से नये विचारों का मूल्यांकन, अन्वेषण और प्रोत्साहन करना चाहिये।”

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार अभी भी क्रिप्टोकरेंसी पर अपनी राय तैयार कर रही है।