बिज़नेस

Published: Jun 30, 2020 11:47 PM IST

HPI-RBIबीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आवास मूल्य सूचकांक 3.9 प्रतिशत बढ़ा : रिजर्व बैंक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में आवास मूल्य सूचकांक एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 3.9 प्रतिशत बढ़ा। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, इससे पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई । रिजर्व बैंक ने 2019-20 की चौथी तिमाही के लिए अपना तिमाही आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) जारी किया है।

एचपीआई की गणना 2010-11 के आधार वर्ष पर होती है। यह सूचकांक दस प्रमुख शहरों…अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई के आवास पंजीकरण प्राधिकरणों से मिले लेनदेन स्तर के आंकड़ों पर आधारित है।

बयान में कहा गया है कि अखिल भारतीय एचपीआई तिमाही दर तिमाही आधार पर 0.2 प्रतिशत घट गया। इसकी मुख्य वजह दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और जयपुर में घरों की कीमतों में गिरावट है। तिमाही आधार पर मुंबई में घरों के दाम सबसे अधिक बढ़े। हालांकि, सालाना आधार पर अखिल भारतीय एचपीआई चौथी तिमाही में 3.9 प्रतिशत बढ़ गया। (एजेंसी)