बिज़नेस

Published: Aug 12, 2021 08:41 PM IST

Production औद्योगिक उत्पादन जून में 13.6 प्रतिशत बढ़ा, पर अभी महामारी से पहले के स्तर से नीचे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नयी दिल्ली: देश का औद्योगिक उत्पादन जून 2021 में 13.6 प्रतिशत बढ़ गया। इसका कारण पिछले वर्ष का कमजोर तुलनात्मक आधार और विनिर्माण, खनन तथा बिजली क्षेत्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है। हालांकि, उत्पादन अभी भी महामारी पूर्व स्तर से नीचे है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के बृहस्पतिवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआई) आंकड़े के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन जून 2021 में 13 प्रतिशत बढ़ा। आईआईपी में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी 77.6 प्रतिशत है। खनन उत्पादन में आलोच्य महीने में 23.1 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एनएसओ के आंकड़े के अनुसार जून 2021 में आईआईपी 122.6 अंक रहा जो पिछले साल इसी महीने में 107.9 अंक था। जून 2019 में सूचकांक 129.3 अंक था। आंकड़े के अनुसार औद्योगिक उत्पादन में सुधार हुआ है लेकिन यह अभी भी महामारी से पहले जून 2019 के मुकाबले नीचे है। आईआईपी में जून 2020 में 16.6 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। कोविड-19 महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल मार्च में 18.7 प्रतिशत की गिरावट आयी थी और यह अगस्त 2020 तक नकारात्मक दायरे में रहा।

आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के साथ औद्योगिक उत्पादन सितंबर में एक प्रतिशत और अक्टूबर में 4.5 प्रतिशत बढ़ा। नवंबर 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि दिसंबर 2020 में इसमें पुन: 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जनवरी में आईआईपी में 0.6 प्रतिशत और फरवरी में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आयी। वहीं मार्च में इसमें 24.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एनएसओ ने अप्रैल महीने का पूर्ण आंकड़ा जारी नहीं किया। इस साल मई में इसमें 28.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। महामारी की दूसरी लहर इस साल अप्रैल के मध्य में शुरू हुई और कई राज्यों ने इसे फैलने से रोकने के लिये पाबंदियां लगायी।

एनएसओ ने बयान में कहा, ‘‘मार्च 2020 से कोविड-19 महामारी के कारण असामान्य परिस्थितियों को देखते हुए पिछले वर्ष की इसी अवधि की वृद्धि दर का विश्लेषण उस पर गौर करते हुए किया जाना चाहिए।” सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च, 2020 से देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था। पिछले साल जून में विनिर्माण क्षेत्र में 17 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। वहीं खनन क्षेत्र में 19.5 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में जून 2020 में 10 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।

निवेश का आईना माने जानेवाले पूंजीगत वस्तुओं का उत्पादन जून 2021 में 25.7 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 37.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। टिकाऊ उपभोक्ता विनिर्माण क्षेत्र में आलोच्य महीने में 30.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि जबकि जून 2020 में 34.8 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। गैर-उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं का उत्पादन जून 2021 में 4.5 प्रतिशत घटा जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 6.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।(एजेंसी)