जॉब्स

Published: Jan 08, 2023 01:39 PM IST

NIT Recruitment 2023बिना परीक्षा के NIT में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, अंतिम तारीख से पहले ही करें आवेदन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नई दिल्ली : क्या आप अपने लिए नौकरी (Job) की तलाश कर रहें हैं। तो आपके लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि आपके इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) वारंगल ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के 100 रिक्त पदों (NIT Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वो भी बिना किसी परीक्षा पास किए। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। 

जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए भर्ती आवेदन करना चाहते हैं। वो सभी कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वे NIT की आधिकारिक वेबसाइट nitw.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2023 है। 

डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन 

गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 100 पदों को भरा जाएगा। इसलिए ऑनलाइन आवेदन आयोजित किया जा रहा है। आप चाहें तो डायरेक्ट लिंक  https://www.nitw.ac.in/ पर जाकर भी डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता

गौरतलब है कि जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।