जॉब्स

Published: Nov 30, 2022 11:54 AM IST

Government Jobखुशखबरी! दो हजार से ज्यादा पदों पर मांगे आवेदन, जेल प्रहरी और वन रक्षक की निकालीं भर्तियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मध्य प्रदेश: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों की बंपर भर्तियां निकली है। जी हां आपको बता दें कि इस समय एमपी के कई विभागों, मंत्रालयों एवं संगठनों में कई सरकारी भर्तियां निकाली की गई हैं। बता दें कि इस कड़ी मध्य प्रदेश व्यापम, MPPEB ने उम्मीदवारों को तोहफा दिया है। दरअसल यहां जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती की घोषणा की गई  है और  इसके तहत बोर्ड ने दो हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हैं। आइए जानते है क्या है पूरी खबर… 

अब इन पदों पर आवेदन आने के लिए इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कुल 2112 रिक्तियों को भरने की जानकारी दी गई है। इसमें वन रक्षक के 1772, जेल प्रहरी के 200 और क्षेत्र रक्षक के 140 पदों को रखा गया है। जानकारी के अनुसार इन पदों को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से आरंभ होगी। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख तीन फरवरी 2023 होने वाली है। आइये जानते है कौन कर सकता है आवेदन। 

ये लोग कर सकेंगे आवेदन खास बात यह है कि इस भर्ती में दसवीं पास भी आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि भर्ती के आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही कुछ शारीरिक योग्यताएं भी तय की गई हैं। इसके साथ पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 163 सेंटीमीटर एवं महिलाओं की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी जरूरी है। जेल प्रहरी के पदों के लिए पुरुषों की हाईट 165 सेंटीमीटर एवं महिलाओं की न्यूनतम हाइट 158 सेंटीमीटर तक होनी अनिवार्य है। जिनमें यह योग्यता है वे आवेदन कर सकते है। 

ऐसे कर सकेंगे आवेदन आपको बता दें कि  आवेदन के लिए उम्मीदवार को पदों के लिए एमपीपीईबी की अधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा। आवेदन के लिए 20 जनवरी से 03 फरवरी 2023 तक तय किया गया है। आवेदन करने के वक्त 560 रुपये शुल्क भी लगेगा ,. हालांकि एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए 310 रुपए शुल्क होगा। ऐसे में आप भी इस नौकरी की चाह रखते है तो आवेदन के लिए तैयार रहे है, आवेदन 20 जनवरी से शुरू होने वाले है।